सोमवार से चलेगा छुट्टा पशुओं को आश्रय स्थल
पहुंचाने का अभियान
ज़िलाधिकारी ने दो कार्यदायी संस्थाओं के
विरुध्द कार्रवाई के दिए निर्देश
बाराबंकी, 17 नवम्बर। ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने निर्देश दिए कि जो एम्बुलेंस निर्धारित समयावधि में मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने में देरी कर रही हैं, प्रक्रिया अनुसार उनकी सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई तत्काल की जाए। ज़िलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के स्थानीय अधिकारी के विरुध्द विकास निर्माण कार्यों में देरी, शासकीय कार्यो के क्रियान्वयन में विफल रहने के कारण चार्जशीट करने के भी आदेश दिए। उन्होंने एक अन्य कार्यदायी संस्था यूपी निर्माण सहकारी संघ के विरुध्द भी नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार आज लोक सभागार में पचास लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों की प्रगति तथा मा. मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह सहित अन्य समस्त सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। ज़िलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशानुरूप विकास कार्यों के क्रियान्वयन में विफलता क़तई बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को इस तरह सम्पादित किया जाए कि उसका लाभ वास्तविक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे।
ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने कहा कि यूपीपीसीएल को आवंटित निर्माण कार्यों के लिए धनराशि अवमुक्त हुए काफी समय बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सम्बंधित अधिकारी ठेकेदारों पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं, कार्य में विलम्ब होता जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जहां कार्य नहीं हुआ है वहां सम्बंधित ठेकेदार के विरुध्द थाने में तहरीर सोमवार तक अवश्य दे दी जाए। ज़िलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के पूर्ण होने के कार्य में एक माह का समय देते हुए कहा कि तब तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
ज़िलाधिकारी ने इसी प्रकार निर्माण सहकारी संघ के विरुध्द भी नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि जो कार्य दिया गया था, उसका पुन: तकनीकी निरीक्षण कराकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन मल्टी स्टोरी पुलिस आवास की बॉलकनी की रेलिंग को तीन फिट से बढाकर ऊंचा किया जाए। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए और कहा कि नए और पुराने कार्य का ब्यौरा मेनटेन किया जाए।
ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली में और अधिक सुधार की अपेक्षा की और निर्देश दिए कि रोगियों को लाने ले जाने वाली एम्बुलेंस की निर्धारित समयावधि को हर हाल में सुनिश्चित किया जाए, जो एम्बुलेंस इसमें विफल हो रही हैं उनको प्रक्रिया का पालन करते हुए हटा दिया जाए। ज़िलाधिकारी ने किसान सम्मान निधि के सत्यापन कार्य को गति देने हेतु पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण देने और उसके बाद कार्य का लक्ष्य निर्धारित कर उनसे यह कार्य कराया जाए। ज़िलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि सोमवार से छुट्टा पशुओं को आश्रय स्थलों तक पहुँचाने का अभियान चलाया जाए। बैठक में ज़िलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में छह नए गोआश्रय स्थल बन गए हैं, तीन क्रियाशील भी हो गए हैं तथा 12 पर कार्य चल रहा है।