आदर्श उजाला जिला विशेष संवाद दाता ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
पीलीभात÷ भारतीय किसान यूनियन भानू ने खोला भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा लगाया धरना आंदोलन तहसील प्रांगण पीलीभीत में आज दिनांक 17 नवंबर दिन शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन भानू की तहसील स्तरीय मासिक पंचायत तहसील प्रांगण सदर पीलीभीत में जिला अध्यक्ष भजन लाल क्रोधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत में तहसीलदार को पूर्व में दिए हुए ज्ञापनों पर कार्रवाई न होने के कारण दोबारा से 6 सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र सौंपा गया तथा पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजन लाल क्रोधी ने कहा की तहसील प्रशासन के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण नहीं हो रहा है गरीब किसानों का कार्य पीलीभीत तहसील में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है छोटे-छोटे किसानों से धन उगाई होती है यह गलत है इसे रोकना होगा पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंद किशोर राठौर ने की कहा कि पीलीभीत सदर तहसील में लेखपालों के रुतबे बुलंद है लेखपाल कहते हैं कि पैसा ऊपर तक जाता है इसीलिए विरासत के नाम पर दाखिल खारिज के नाम पर आय प्रमाण पत्र के नाम पर धन उगाही करते हैं लेखपाल कहते हैं कहते हैं की इसमें हिस्सा ऊपर तक जाता है पीलीभीत तहसील प्रशासन का रवैया अमानवीय है पंचायत को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री अशोक राठौड़ ने कहा की सरकार द्वारा चलाई गई लाभकारी योजनाओं का शासन प्रशासन की भ्रष्टाचार में संलिप्प्ट होने के कारण भोली भाली जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को पदमुक्त किया जाए पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष अमरिया रामगोपाल प्रजापति ने कहा ने तहसील प्रशासन का रवैया किसानों के विपरीत जा रहा है यह गलत है गरीब मजदूर किसानों के कार्य पेंडिंग में ना डाले जाएं पंचायत में उपस्थित ब्लॉक महामंत्री सुखलाल गंगवार ललौरी खेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष रोशन लाल गंगवार ललौरी खेड़ा ब्लॉक महामंत्री दौलत सिंह अमरिया तहसील महामंत्री डोरी लाल पाल अमरिया ग्राम अध्यक्ष छद्दमी लाल जिला उपाध्यक्ष बाबू राम वर्मा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राजपूत जिला सचिव डालचंद मौर्य राम प्रसाद राज कुमार अमर सिंह वर्मा राजेंद्र मौर्य हरचरण राम बहादुर बेनी राम मिश्री प्रसाद प्रवेश कुमार कोषाध्यक्ष ललौरी खेड़ा सुरेश कुमार सोमवती जमुना देवी पिंकी देवी रिंकी देवी कलावती आदि सैकड़ो कार्यकर्ता पंचायत में उपस्थित रहे।