बीस दिन पूर्व सवार हुई अंगूर की वेटी और एक घर मे घुसकर खाना बनाते समय जबरन महिला के साथ कर डाला दुष्कर्म।
आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
खाना बनाते समय घर मे घुसकर एक शराबी ने जबरन एक महिला से दुष्कर्म कर डाला । घटना के बाबत पुलिस ने पीडित महिला की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर फरार चल रहे दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब हो कि कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी महिला 20 अक्टूबर को शाम के समय अपने घर पर खाना बना रही थी कि उसी समय एक शराबी घूमते हुये उसके घर मे जा घुसा तथा खाना बनाते समय जबरन उक्त शराबी ने महिला को दबोच लिया तथा उसके साथ दुष्कर्म करते समय मुह बन्द कर दिया । घटना के पश्चात पीडिता अपने पति के साथ कोतवाली पहुची तथा पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेकर दुष्कर्मी के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कर फरार चल रहे दुष्कर्मी ग्राम बुहिता निवासी शिवचरन लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार करने वाली टीम मे एस आई सलमान अली मनोज कुमार हरिनारायण व कहकशा खान मौजूद थी।