आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
धनवंतरी दिवस एवं अष्टम आयुर्वेद दिवस पर नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन पीलीभीत द्वारा स्थानीय संतोष होटल में धनवंतरी पूजन किया गया ताउपरांत अपने वरिष्ठ सदस्यों के सम्मान समारोह को आयोजित किया गया ।।आज सभा का प्रारंभ डॉ अलका श्रीवास्तव के भजन से प्रारंभ हुआ तथा धन्वंतरी भगवान का सभी सदस्यों ने पूजन किया और आरती का गायन तथा प्रसाद वितरण हुआ।। आज के मुख्य बिंदु हर किसी लिए के लिए आयुर्वेद विषय पर डॉक्टर अनुरीता सक्सेना एवं डॉक्टर प्रवीण गुप्ता ने सभी के समक्ष आयुर्वेद की महत्व एवं उसके दिशा निर्देशों को पालन करने का आवाहन किया !!मुख्य अतिथि डॉ आलोक कुमार ने शर्मा ने आज के कार्यक्रम को सराहा और भूरि भूरि प्रशंसा की, और भारत सरकार द्वारा आयुर्वेद के उत्थान के लिए किए गए कार्यों का विवरण सभी के सामने प्रस्तुत किया !!आज के कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर अनिल सक्सेना एवं डॉ विनय शर्मा का दोशाला एवं स्मृति चिन्ह देकर उनके आयुर्वेद एवं नीम। में किए गए योगदान के हेतु सम्माननित किया गया ।।आज के कार्यक्रम में आई एम ए की अध्यक्ष डॉ रश्मि प्रकाश ने आयुर्वेद की महत्व को उचित करार दिया तथा सभी को अपनी दिनचर्या आयुर्वेद अनुसार करने की सलाह दी,, कार्यक्रम में मौजूद आई एम ए सचिव नीरज गुप्ता ने आज के धनवनत्री दिवस पर सभी को बधाइयां दी ।।आज के कार्यक्रम में का संचालन डॉक्टर आदित्य पांडे ने किया।।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीएमओ डॉक्टर आलोक कुमार शर्मा ,,,,, कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमा अध्यक्ष डॉ प्रदीप अग्रवाल ने की, संचालन डॉक्टर आदित्य पांडे ने, आज के टॉपिक हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद विषय पर व्याख्यान डॉ. अनुरीता सक्सेना एवं डॉ प्रवीण गुप्ता ने दिया,,,,, कार्यक्रम में मुख्य रूप से आईएमए अध्यक्ष डॉ रश्मि प्रकाश, डॉक्टर ज्ञान प्रकाश ,आईएमएस सचिव डॉक्टर नीरज गुप्ता, संरक्षक डॉक्टर एस सी गुप्ता ,निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अश्विनी सचदेवा मौजूद रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ दिनेश तिवारी ने धनवंतरी पूजन शुभारंभ करवाया तथा डॉक्टर अलका श्रीवास्तव ने भजन एवं धनवंतरी पूजन उपरांत आरती गायंन। से कार्यक्रम को प्रारंभ किया, कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अनिल मिश्रा ,डॉक्टर संजीव जौहरी, डॉ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ नीरा शर्मा ,डॉ अमित आनंद ,डॉक्टर फहीम खान ,डॉ सलीम ,डॉ मनोज गुप्ता आदि अनको सदस्य उपस्थित रहे,कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर अनिल सक्सेना एवं डॉक्टर विनय शर्मा का सम्मान नी मा pilibhit की तरफ से किया गया, स्मृति चिन्ह एवं दौशाला से उनका सम्मान किया गया, समापन में सचिव डॉ विवेक सिंह ने आभार व्यक्त किया।।