पीलीभीत के पूरनपुर चंदिया हजारा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है
आदर्श उजाला जिला विशेष संवाद दाता ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत
पीलीभीत-पूरनपुर क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा में संघर्ष बचाओ समिति को लेकर भारी संख्या में महिलाए महीनों से कर रही है भूख हड़ताल आपको बताते चलें पूरनपुर क्षेत्र के गांव चंदिया हजारा में संघर्ष बचाओ समिति को लेकर कई महीनो से भूख हड़ताल पर बैठी हुई है आपको बताते चलें महिलाओं ने अपनी मांग के लिए मीडिया के सामने जानकारी देते हुए बताया जो शारदा नदी की बाढ़ आने से दो सौ एकड़ भूमि किसानों की फसले जल मग्न हो गई इसी क्रम को लेकर सभी महिलाएं और सभी ग्रामवासी बिना खाए पिए भूख हड़ताल पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं इस भूख हड़ताल को देखने के लिए मौके पर महिलाओं की भारी संख्या में भीड़ एकत्रित रहती है जिसमें शारदा नदी की कटान से गांव वालों के घर में पानी घुस जाता है जिसमें उनके बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और महिलाओं ने कहा है शारदा नदी की बाढ़ आने से बच्चे भी जल मग्न हो जाते हैं और डूब कर मर जाते हैं
इसीलिए हम मजबूरन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं जिसमें शासन प्रशासन कब जागेगा कुंभकरण की नींद से और कब देगी सरकार फसलों का मुआवजा
गांव की महिलाओं ने एक मीडिया से मांग की गुहार लगाई है अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 2024 में इलेक्शन आने वाले समय में हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे और 30 तारीख को भारी संख्या में महिलाएं पीलीभीत पहुंचकर डीएम कार्यालय का घेराव करेंगी हाईवे रोड चक्का जाम करेंगी इस अवसर पर भारी संख्या में सभी महिलाएं धरने में मौजूद रही
चंदिया हजारा का है पूरा मामला