आदर्श उजाला ब्यूरो,पीलीभीत
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों के चयन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरूस्कार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में पुरस्कार हेतु 92 ग्राम पंचायतों द्वारा आॅनलाइन आवेदन प्राप्त किये गये। जनपद स्तरीय गठित परफारमेन्स असेसमेन्ट समिति के द्वारा विकासखण्ड मरौरी की ग्राम पंचायतों में पिपरिया भजा, न्यूरिया हुसैनपुर उ0मु0, जारकल्लिया, अटकोना, विकासखण्ड बरखेडा की ग्राम पंचायतों में गुलरा मचवाखेडा, रम्पुरा नत्थू, व मुसेपुर जयसिंह, विकासखण्ड बिलसण्डा की ग्राम पंचायतों में नगरा रता व मुडगवाॅ एवं विकासखण्ड पूरनपुर की ग्राम पंचायत खीरी नौवरामद का चयन किया गया है। नामित अधिकारियों द्वारा गरीबी मुक्त गाॅव, स्वस्थ गाॅव, बाल मैत्री गाॅव, पर्याप्त जल युक्त गाॅव, स्वच्छ एवं हरित गाॅव, आत्म निर्भर बुनियादी ढाॅचे वाला गाॅव, सामाजिक रूप से सुरक्षित गाॅव, सुशासन वाला गाॅव एवं महिला हितैषी गाॅव थीम के आधार पर अंक प्रदान किये गये है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जिन ग्रामों का चयन किया गया उन ग्राम पंचायतों में थीमों के अनुसार कार्यों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लें कि ग्रामों में थीमों के आधार पर अंक प्रदान किये गये हैं।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।