आज पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, अतुल शर्मा द्वारा पुलिस लाईन्स ग्राउंड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी अपराध तथा विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए। निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं स्वच्छ वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा फायर सेफ्टी उपकरणों को चेक किया गया तथा उपकरणों की उपलब्धता व आपात स्थित में प्रयोग में लाये जाने सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर अंशु जैन, क्षेत्राधिकारी अपराध दीपक चतुर्वेदी, प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार राघव व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जिला क्राइम मीडिया इंचार्ज वेद प्रकाश की रिपोर्ट