10 अक्टूबर की शाम को कमरे मे बरामद हुआ था शव।
आदर्श उजाला ब्यूरो,पीलीभीत।10 अक्टूबर की शाम को गांव रामनगर जगतपुर में कमरे के अंदर खून से लथपथ राजू पुत्र रामबहादुर 26 वर्ष का शव बरामद हुआ था । घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया था।घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अज्ञात में मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने बारीकी से घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी । तीन सप्ताह में गांव से तमाम संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया और घटना के हर बिंदु को लेकर गहनता से जांच की गई । तीन सप्ताह के लंबे अंतराल के बाद पुलिस को घटना का महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा। सभी पहलुओं पर जांच करने के बाद प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला, उपनिरीक्षक सलमान अली,हेड कांस्टेबल शंकर लाल, कांस्टेबल शिवम् बालियान ने रामनगर जगतपुर नहर पुलिया से अभियुक्त सुनील पुत्र मुनेंद्र निवासी रामनगर जगतपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला ने बताया कि रामनगर जगतपुर में हुई हत्या में वांछित अभियुक्त सुनील पुत्र मुनेंद्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।