राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा द्वारा यातायात माह-नवम्बर 2023 का किया गया शुभारम्भ

 

विशेष जिला संवाददाता ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत

पीलीभीत-आज दिनांक 01.11.2023 को गांधी प्रेक्षागृह में मुख्य अतिथि गन्ना विकास चीनी मिल राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा द्वारा फीता काटकर यातायात माह-नवम्बर 2023 का शुभारंभ किया गया। यातायात जागरुकता के क्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं, गणमान्य व्यक्तियों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारियाँ दी गयी तथा सभी पुलिस अधि0/कर्मियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में गांव-गांव जाकर आम जन मानस को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करने के निर्देश दिये। आगामी दिनों में कोहरा होने के कारण सड़क पर दृश्यता कम होगी जिस कारण सड़क दुर्घटना होने का लगातार खतरा रहता है, भारी वाहनों जैसे ट्राली, ट्रक आदि के पीछे तथा सड़क पर यूटर्न,ब्लाइंड स्पाट एवं डिवाइडर इत्यादि पर रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिये गये। जो व्यक्ति बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन व बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन का प्रयोग कर रहे हैं उनके विरुद्ध यातायात नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये। इसी क्रम में रैली व ई-रिक्शा वाहन के चालकों को राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात सुरक्षा सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करते हुए सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों के पालन करने हेतु समझाया एवं रोड सेफ्टी के प्रति लोगो को जागरुक किया तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपेक्षा की गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी यातायात, क्षेत्राधिकारी अपराध, एआरटीओ, टीएसआई व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *