आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत 27 अक्टूबर को प्रारम्भ विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में पूर्व से पंजीकृत सभी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर लें। इस गतिविधि को ” मैं हूँ न” नाम निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया है। स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को चुनाव के सम्बंध में शिक्षित करना और उनकी प्रतिभागिता बढ़ाना हमारा संकल्प है।
यह बात जिला विद्यालय निरीक्षक / नोडल अधिकारी स्वीप श्री ओ पी त्रिपाठी ने स्वीप के माध्यम से नवीन मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोड़ने के लिए आहूत महाविद्यालय , फार्मेसी कालेज, आई टी आई, इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य गणों की जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कालेज में आयोजित बैठक में व्यक्त किये।
बैठक में निर्वाचक साक्षरता क्लब के नोडल आशीष पाठक ने विस्तार से ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीक़े से मतदाता के रूप में पंजीकरण के तरीके पर जानकारी प्रदान की तथा इएलसी के द्वारा महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन के सम्बंध में भी जानकारी प्रदान दी। स्वीप कोऑर्डिनेटर अरविन्द पाण्डे ने सभी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए विशेष प्रयास करने की बात कही। बैठक में जवाहरलाल पीजी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सीताराम सिंह ने आये हुए सभी प्राचार्य गणों तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रति आभार ज्ञापित किया। बैठक में लगभग 40 महाविद्यालय के प्राचार्य/प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।