जान मोहम्मद व्यौरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर।
उतरौला (बलरामपुर) योगेश नाथ ने नवोदय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। वे बलरामपुर जिले के उतरौला स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। इस सफलता से उन्होंने अपने विद्यालय और पैतृक गांव अल्ला नगर का नाम रोशन किया है।
बताया गया है कि योगेश नाथ रेडियंट पब्लिक स्कूल से नवोदय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले दसवें छात्र हैं। उनकी इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार और उनके परिवार में हर्ष का माहौल है।
विद्यालय में उनके सहपाठियों ने योगेश नाथ को बधाई दी। स्कूल के प्रबंधक सुरेश कुमार गुप्ता और प्रभाकर सिंह यादव ने भी छात्र का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया।