जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एन.सी.ओ.आर.डी. की बैठक सम्पन्न।

 

संवाददाता ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एन.सी.ओ.आर.डी. की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में नशीले पदार्थों की तस्करी के तरीकों के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पुलिस एवं जिला प्रशासन, आबकारी एवं अन्य सम्बन्धित संस्थाओं से आपसी समन्वय से प्रमाणिक सूचना विकसित कर ड्रग्स के विरूद्व प्रभावी एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्यवाही हुए करते हुऐ अच्छी रिकवरी कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अवगत कराया गया अब तक 89 लोग पकडे गये, जिसमें चरस, गांजा, स्मैक, अफीम, डोडा सहित अन्य सम्मिलित है। नशीले पदार्थो की तस्करी के सम्बन्ध में प्रमाणिक सूचना एकत्र करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। बैठक के दौरान अफीम की खेती के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद में यदि कोई चोरी छिपे अफीम व भांग की खेती करता है तो सूचना एकत्र कर प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने हेतु हाईवे बार्डर एरिया क्षेत्रों व अन्य प्रमुख चौराहों पर वाहनों की गहनता से चेकिंग की जाये। बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि जनपद के स्कूलों/कालेजों में ड्रग्स के विरूद्व जागरूकता अभियान चलाया जाये और छात्र/छात्राओं को जागरूक किया जाये। इसके साथ ही नशीली दवाओं की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाने हेतु अभियान चलाकर मेडिकलों पर छापेमारी की कार्यवाही की जाये।
बैठक में नारकोटिक्स पदार्थ की तस्करी पर रोक के लिये सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा नारकोटिक्स पदार्थ का काम करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। सभी विभागों को आपस में सामन्जस्य बनाकर नारकोटिक्स पदार्थो पर रोक लगाने के निर्देश दिये गये। तस्करी के दौरान पकडे़ गये व्यक्तियों के विरूद्व कार्यवाही की जाये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, जिला आबकारी अधिकारी, अभिहित अधिकारी, प्रधानचार्य ड्रमण्ड कालेज सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *