जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक कर देवा मेला की तैयारियों का लिया जायजा,

देवा मेला के दौरान सम्पूर्ण मेला परिसर में साफ सफाई के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो: जिलाधिकारी
देवा मेला एवं प्रदर्शनी को पूर्ण रूप से सुरक्षित सम्पन्न कराए अधिकारी: जिलाधिकारी

बाराबंकीः 28 अक्टूबर। जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार ने देवा मेला की तैयारी का जायजा लेते हुए पूरे परिसर की साफ सफाई बनाए रखने तथा मंच व आडीटोरियम को और अधिक बेहतरीन तरीके से सजाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में स्थाई व अस्थाई शौचालय की साफ सफाई सुनिश्चित की जाए, इसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी प्रत्येक दशा में लगा दी जाए। उन्होंने कहा कि देवा मेला एवं प्रदर्शनी को पूर्ण रूप से सुरक्षित सम्पन्न कराने के भरसक प्रयास किए जाएं। मेला परिसर में सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए, इसके लिए आवागमन सुचारू रहे, इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी आज देवा मेला आॅडिटोरियम में देवा मेला एवं प्रदर्शनी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष मिश्र सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि जो अस्थाई शौचालय बनाए जाते है उनको आधुनिक तकनीक से बनाए जाए ताकि गंदगी होने की संभावना कम से कम रहे। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिला एवं बाल विशेषज्ञ सहित इमरजेंसी प्रशिक्षित डॉक्टरों की ड्यूटी मेला परिसर में लगा दी गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ पूरे मेला परिसर को सीसीटीवी से कवर करते हुए निगरानी की जाए, फायर टेंडर सर्विस सतर्क रहें तथा खोया पाया केंद्र सुचारू रूप से क्रियाशील रहे, इसे भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मेले के सभी इंट्री प्वाइंट्स पर मेटल डिटेक्टर लगाया जाए। अस्थाई शौचालयों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मेले में एनसीसी एवं एनएसएस के कैडेट्स की ड्यूटी भी लगाई जाए साथ ही उन्हें ड्यूटी से पूर्व प्रशिक्षित भी किया जाए। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि मेला परिसर में लटके हुए व जर्जर तारों को ठीक करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सा व्यवस्था के सम्बन्ध में उन्होंने निर्देशित किया कि पशु चिकित्सक मेले के दौरान भ्रमणशील रहें, जो बीमार पशु हो उनको पशु चिकित्सालय समुचित इलाज दिया जाए। जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि मेले में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो उसके लिए 24 घण्टे बसों का संचालन किया जाए। उन्होंने अभिहीत अधिकारी को निर्देशित किया कि मेेले में खाद्य पदार्थो की नियमित जाॅच करें, जिससे कि मेले में मिलावटी सामग्री की शिकायत न मिलने पाए। जिलाधिकारी ने दंगल स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में जल जमाव से कही पर कीचड़ की स्थिति नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने मेला परिसर में सेल्फी प्वाइंट, इंट्री गेट, एयर बैलून लगाए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने हाजी वारिस अली शाह के संदेशों की फ्लैक्सी लगाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक के उपरान्त सम्पूर्ण मेला परिसर का स्थलीय भौतिक निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं आवश्यकता के अनुरूप करायी जायेंगी। सभी स्थलों पर पी.ए. सिस्टम सहित पर्याप्त मात्रा में सी०सी० टी०वी० कैमरे स्थापित किये जा रहे है तथा एल.ई.डी. स्थापित कर सम्पूर्ण मेले पर पैनी नजर रखी जायेगी। मेला क्षेत्र में वारसी इण्टर कालेज, भवन में अस्थाई मेला कोतवाली स्थापित की जायेगी, अस्थाई पुलिस लाइन व मेला कन्ट्रोल रूम की भी व्यवस्था रहेगी। मेला कन्ट्रोल रूम से शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था सम्बन्धी प्रबन्धन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *