घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद।
आदर्श उजाला ब्यूरो,पीलीभीत।
खेत पर गए किसान का मनरेगा चकरोड पर खून से लथपथ शव सुबह बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई । तमाम ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई । घटना की सूचना मिलते ही दियोरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से आवश्यक पूछताछ की।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नौगमियां निवासी किसान रामभरोसे -75 वर्ष पुत्र तिरमल प्रसाद रोज की तरह कल दोपहर दो बजे घर से अपने खेत पर गए थे जब देर शाम तक बापस नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन रात में कोई पता नहीं लगा । सुबह जब खेत पर जाकर देखा तो खून से लथपथ शव गांव अकोड़ा भगौतीपुर के बीच लालता प्रसाद के खेत के किनारे मनरेगा चकरोड पर बरामद हुआ । शव से कुछ दूरी पर धान काटने की दरांती पड़ी हुई थी । घटना की सूचना मिलते ही तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । इधर घटना की जानकारी मिलते ही दियोरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मृदुल कांत शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से आवश्यक जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।