जिला अध्यक्ष कमाल अहमद बाराबंकी के जिला अधिकारी महोदय को दिया ज्ञापन और कहां की भारत सरकार एवं राज्य सरकार ने देश के प्रत्येक ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार की ठग कम्पनीज एवं सोसाइटीज में डूब चुकी रकम को दो से तीन गुना 180 दिन में वापस करने के लिए अधिसूचित किया है ठगी पीड़ितों के ऑफलाइन व ऑनलाइन आवेदन किए हुए लगभग 6 माह होने को है भुगतान आरंभ ना होना कानून का उल्लंघन है।
नियमावली अविनियमित निक्षेप पाबंदी स्कीम अधिनियम 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है लेकिन केंद्र सरकार
के मंजरी बिना राज्य सरकार नियमावली को लागू नहीं कर सकेगी इसलिए अति शीघ्र केंद्र सरकार नियमावली को मंजूरी दे और उत्तर प्रदेश सरकार को आदेशित करें कि जिला अधिकारी को सहायक सक्षम अधिकारी को Buds Act 2019 क्रियान्वयन करवाने व पीड़ितों का भुगतान करवाने का आदेश जारी करने की कृपा की जाए लगातार जिला अधिकारी विधायक सांसद उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार को ज्ञापन देकर कानून के विषय में जमाकर्ताओं को जागरूक करना और Buds Act 2019 के अंतर्गत हर जिले में भुगतान पटल स्थापित करवाना व 42 करोड़ लोगों का भुगतान करवाना भारत को ठग मुक्त बनाना है।संगठन का उद्देश्य है कानून लागू होने के 4
साल बाद भी सरकार द्वारा पीड़ितों का भुगतान न करना नागरिकों का शोषण एवं उत्पीड़न है इसलिए हमारे संगठन ने निर्णय लिया है कि (31दिसंबर 2023) से पहले पहले 42 करोड़ ठगी पीड़ितों का संपूर्ण भुगतान नहीं हुआ तो जो शासक प्रशासक उक्त कानून का पालन नहीं करेंगे हम उनका बहिष्कार एवं प्रतिकार करेंगे तथा विरोधस्वरूप सत्ता में बैठे शासकों से सत्ता छोड़ने की मांग करेंगे जिला अध्यक्ष गन्ना संस्थान बाराबंकी में दिलाई शपथ पहले भुगतान फिर मतदान
जो 42 करोड़ ठगी पीड़ित का भुगतान करेगा वही देश पर राज करेगा व 42 करोड़ जमाकर्ता परिवार मतदान का करेंगे संपूर्ण बहिष्कार नारे के साथ गुरुवार 19 अक्टूबर 2023 को श्रीमान जिला अधिकारी महोदय बाराबंकी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
इस मौके पर,देवा ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर,व सैकड़ो लोग उपस्थित रहे