जिला बाराबंकी से बड़ी खबर आपको बताते चलें पूरा मामला ग्राम ambaur में स्थित मां ज्वाला देवी का स्थान है जहां पर कल पहले नवरात्र से बहुत ही ज्यादा माताजी के दर्शन के लिए भाव भीड़ लगती है और माता जी की स्नान का जो नर है वह आंखों में छोड़ा जाता है आंखों में छोड़ने से आंखों की रोशनी आ जाती है यहां की पुजारी संत कुमार दास जी महाराज से जब मीडिया से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मां की जो नर है वह आंखों मैं छोड़ने से आंखों की रोशनी आ जाती है जो रोते-रोते आते हैं वह हंसते-हंसते जाते हैं वही सच्चा दरबार है श्री ज्वालामुखी मां नवरात्रि में भव्य भीड़ लगती है दर्शन के लिए भक्तों की लगती है लाइन
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी