ब्यूरो,पीलीभीत।
नशा मुक्ति अभियान के तहत शनिवार को लक्ष्य डिग्री कॉलेज पूरनपुर में जिलाधिकारी पीलीभीत प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि किसी भी अभियान की सफलता युवाओं पर निर्भर करती है। लिहाजा नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए शुरू किए गए अभियान को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को सहयोग देना होगा।जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रों को नशे से दूर रहने का संकल्प लेने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही नशाखोरी की प्रवृत्ति को रोकने के लिए भी प्रयास करने चाहिए। इसकी शुरुआत परिवार से करनी जरूरी है। परिवार के किसी सदस्य द्वारा मादक पदार्थो का सेवन करने पर रोक लगाने के लिए उन्हें जागरूक किया जाना चाहिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मादक पदार्थो की अवैध बिक्री के खिलाफ आवाज उठाना भी छात्रों का दायित्व बनता है। कहा कि मादक पदार्थ समाज को दूषित करते हैं और दूषित समाज में रहते हुए युवा अपने भविष्य को सुरक्षित नहीं रख सकते। लिहाजा सफल भविष्य के लिए समाज को दूषित होने से बचाना जरूरी है। महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ रवि गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने की सलाह दी। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक गांव में युवाओं की टोली गठित कर अभियान चलाने को कहा।नशा उन्मूलन के संदर्भ में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।समस्त विजेताओं को जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए एवं समस्त छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।निबंध प्रतियोगिता में आकृति त्रिवेदी प्रथम ,वंदना द्वितीय एवं पूजा तृतीय स्थान पर रहीं।भाषण प्रतियोगिता में रश्मि गुप्ता ,अर्पित शर्मा प्रथम,बीनू कुमारी द्वितीय रही।सामान्य ज्ञान में पूजा देवी प्रथम,वंदना द्वितीय एवं अमित गौतम,बीनू कुमारी व अर्पित शर्मा तृतीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में अनिल कुमार प्रथम ,लक्ष्मी द्वितीय व मनप्रीत कुशवाहा तृतीय रहे।इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार कस्टम विभाग के अधिकारी एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक श्री हर्ष गुप्ता एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ बृजेश गुप्ता उमेश कुमार ,डॉक्टर वीके गुप्ता, डॉक्टर योगेंद्र वर्मा ,डॉ ज्योति रानी, हिमांशु सिंह ,मनोज कुमार प्रजापति, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राएं एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।