ब्यूरो, पीलीभीत।
सीएम एक दिवसीय दौरे पर आज पीलीभीत पहुँचे और सीएम ढाई सौ करोड़ के कार्यों का का किया लोकार्पण व शिलान्यास आज एक बजकर 35 मिनट पर हेलीकॉप्टर से मुस्तफाबाद पहुंचें . 126 करोड़ की 15 योजनाओं का लोकार्पण व 122 करोड़ की 11 योजनाओं का शिलान्यास किया वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, अमरिया में छात्रावास, आईटीआई पीलीभीत और बरखेड़ा का अपडेशन, एआरटीओ कार्यालय बिठौरा, पीलीभीत-माधोटांडा-कलीनगर मार्ग, पीलीभीत-मझोला समेत कई कार्यों का शिलान्यास किया. सीएम पीलीभीत टाइगर रिजर्व के मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस में वन्य प्राणि सप्ताह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं. चूका बीच भी गए वहाँ का नजारा भी वह बाघ मित्र एप, एलीफैंट कॉरिडोर के लोगो व कई अहम प्रोजेक्ट का अनावरण किया आपको बता दें वन्य जीव संरक्षण और सतत ईको पर्यटन व विकास समेत अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्यमंत्री के साथ वन्य क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले देश-विदेश के लोग यहां कार्यक्रम में शुक्रवार को मौजूद रहें. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बाघ मित्र एप का शुभारंभ किया साथ ही गैंडा, एलिफेंट, गड़ा कॉरिडोर, एलिफेंट कॉरिडोर के लोगों का विमोचन व अन्य घोषणाएं की. साथ ही प्रदेश भर के वन कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए व यहां के बाघ मित्रों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बानने के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किये गए .सीएम के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये . आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले के अलावा बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली की पुलिस पीएसी तैनात की गई है.मौके पर फायर ब्रिगेड, फिंगरप्रिंट, एक्सपर्ट, डाग स्क्वॉड टीम भी मौजूद रहेगी. इसमें 3 एडिशनल एसपी, 9 सीओ, जिले के 8 थाना प्रभारी, 30 इंस्पेक्टर, 125 उप निरीक्षक, 9 महिला उप निरीक्षक, 559 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल, 62 महिला हेड कांस्टेबल, ट्रैफिक से 5 एसआई, 16 ट्राफिक हेड कांस्टेबल के अलावा दो पीएससी कंपनी तैनात की गई खुफिया विभाग भी पूरे मामले पर नजर रखेगी. इसके अलावा प्रशासन ने वाहनों क पार्किंग की भी व्यवस्था की है। नेपाल और उत्तराखंड बॉर्डर सील रहा मुस्तफाबाद में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान भारत नेपाल और उत्तराखंड बॉर्डर सील रहा.यहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसबी जवानों के अलावा पुलिस बल तैनात रहा.