ब्यूरो,पीलीभीत।
किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर मे चल रहे रिपेयरिंग एवं मेंटेनेंस कार्य का निरिक्षण जिला जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा किया गया l चीनी मिल मे गन्ना वाहक चैन का मरम्मत कार्य प्रगति पर है जो कि 25-10-2021 तक पूर्ण हो जाएगा l मिल हाउस का लगभग 71% कार्य पूर्ण हैँ l मिल नंबर 1,2,3, व 4 पर लगी टरबाइन की ओवरहॉलिंग का कार्य पूर्ण हो गया हैँ l सभी मिलो का एलाइनमेंट कार्य पूर्ण हो गये हैँ l बॉयलिंग हाउस मे जूस एवं वाटर वेइंग के सभी पंप की मरम्मत हो चुकी है l जूस हीटर, लाइम स्टेशन का कार्य पूरा हो गया है l सेंट्रीफ्यूगल मशीन की रिपेयरिंग का कार्य चल रहा हैँ l श्री रमाकांत वर्मा प्रधान प्रबंधक चीनी मिल पूरनपुर द्वारा बताया गया की सभी स्टेशनो का 73 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया हैँ l चीनी मिल 15 नंबर तक गन्ना पेराई के लिए तैयार हो जायेगी l विगत पेराई सत्र मे चीनी मिल द्वारा 07 दिसंबर 2022 को पेराई कार्य आरम्भ किया गया था तथा 23 अप्रैल 2023 को चीनी मिल बंद हुई थी l चीनी मिल द्वारा 24.46 लाख कुं गन्ने की पेराई की गयी थी l निरिक्षण के दौरान रमाकांत वर्मा प्रधान प्रबंधक चीनी मिल पूरनपुर संजय श्रीवास्तव ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पूरनपुर, मुख्य गन्ना अधिकारी पूरनपुर, प्रधान प्रबंधक तकनीकी व अन्य लोग उपस्थित रहे l