जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत ने किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर मे चल रहे रिपेयरिंग एवं मेंटेनेंस कार्य का किया निरिक्षण

 

ब्यूरो,पीलीभीत।
किसान सहकारी चीनी मिल पूरनपुर मे चल रहे रिपेयरिंग एवं मेंटेनेंस कार्य का निरिक्षण जिला जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत द्वारा किया गया l चीनी मिल मे गन्ना वाहक चैन का मरम्मत कार्य प्रगति पर है जो कि 25-10-2021 तक पूर्ण हो जाएगा l मिल हाउस का लगभग 71% कार्य पूर्ण हैँ l मिल नंबर 1,2,3, व 4 पर लगी टरबाइन की ओवरहॉलिंग का कार्य पूर्ण हो गया हैँ l सभी मिलो का एलाइनमेंट कार्य पूर्ण हो गये हैँ l बॉयलिंग हाउस मे जूस एवं वाटर वेइंग के सभी पंप की मरम्मत हो चुकी है l जूस हीटर, लाइम स्टेशन का कार्य पूरा हो गया है l सेंट्रीफ्यूगल मशीन की रिपेयरिंग का कार्य चल रहा हैँ l श्री रमाकांत वर्मा प्रधान प्रबंधक चीनी मिल पूरनपुर द्वारा बताया गया की सभी स्टेशनो का 73 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया हैँ l चीनी मिल 15 नंबर तक गन्ना पेराई के लिए तैयार हो जायेगी l विगत पेराई सत्र मे चीनी मिल द्वारा 07 दिसंबर 2022 को पेराई कार्य आरम्भ किया गया था तथा 23 अप्रैल 2023 को चीनी मिल बंद हुई थी l चीनी मिल द्वारा 24.46 लाख कुं गन्ने की पेराई की गयी थी l निरिक्षण के दौरान रमाकांत वर्मा प्रधान प्रबंधक चीनी मिल पूरनपुर संजय श्रीवास्तव ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पूरनपुर, मुख्य गन्ना अधिकारी पूरनपुर, प्रधान प्रबंधक तकनीकी व अन्य लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *