शिवगढ़ रायबरेली शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम सभा चितवनिया के प्रधान चंद्रिका प्रसाद वर्मा कांवरियों के साथ डलमऊ गंगा जी के स्नान करने के बाद वहां से जल भरकर पूर्णमासी को आसानी ऐश्वर्या लोधेश्वर महादेव में जल अभिषेक करेंगे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम सभा चितवनिया के ग्राम केसर खेड़ा से चंद्रिका प्रसाद प्रधान रामशंकर वर्मा जगदीश वर्मा रामचंद्र वर्मा दुर्गा शंकर राहुल रामचंद्र वर्मा टेसू दुखी लाल कुलदीप तेज दिलीप गोलू मनीष सभी लोगों ने पैदल कांवर लेकर डलमऊ गंगा जी में स्नान करेंगे स्नान करने के बाद सभी लोग पैदल बाराबंकी महादेव लोधेश्वर महादेव के पूवरासी के दिन जल अभिषेक करेंगे