शिवगढ़,रायबरेली- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रमों का गांव के लोगों ने विसर्जन कर भंडारे का आयोजन किया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब हो कि शिवगढ़ विकास क्षेत्र के वाजिदपुर मजरे देहली गांव में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राधा कृष्ण का एक सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किया गया। बच्चों ने राधा कृष्ण का रूप धारण कर रखा था। इसके पश्चात भगवान श्री कृष्णा व राधा की पालकी घुमाकर विसर्जन के लिए ले जाया गया। कृष्ण राधा की पालकी निकालते समय भक्त अबीर गुलाल उड़ाते हुए डीजे की धुन पर थिरकते हुए राधा कृष्ण के जयकारे लगाते नजर आए।इस दौरान भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक राम सुमिरन यादव, प्रधान राकेश कुमार यादव सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहें।