श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं गोवंशीय पशुओं की तस्करी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के मार्गदर्शन एवं प्र0नि0 श्री ओम प्रकाश राय थाना रौनाही जनपद अयोध्या के कुशल नेतृत्व में एक ट्रक नं0 UP23AT4603 में क्रूरता पूर्वक लदे 18 राशि पशु भैंस जिन्दा के साथ 03 नफर अभियुक्त 1.निजाम पुत्र शाहिद निवासी निलीखेड़ी थाना ढिढौली जिला अमरोहा 2. आदिल पुत्र बाबू निवासी निलीखेड़ी थाना ढिढौली जिला अमरोहा 3. साहिद पुत्र स्व0 सद्दीक निवासी थामला थाना बेलारी जिला मुरादाबाद को तहसीनपुर टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 485/2023 धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. निजाम पुत्र शाहिद निवासी निलीखेड़ी थाना ढिढौली जिला अमरोहा
2. आदिल पुत्र बाबू निवासी निलीखेड़ी थाना ढिढौली जिला अमरोहा
3. साहिद पुत्र स्व0 सद्दीक निवासी थामला थाना बेलारी जिला मुरादाबाद।
बरामदगी –
1. 18 राशि जिन्दा भैंस ।
2. एक अदद आयशर ट्रक जिसका नं0 UP23AT4603
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
1. उ0नि0 रामाशंकर सरोज थाना रौनाही जनपद अयोध्या
2. उ0नि0 अशोक कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या
3. आरक्षी सिंटू कुमार थाना रौनाही जनपद अयोध्या