पीलीभीत। ब्यूरो,भारत को जानो प्रतियोगिता, प्रतिस्पर्धात्मक चरण 25 सितंबर को भारत विकास परिषद नगर शाखा पीलीभीत भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है| प्रांतीय संयोजक डॉ अनिल सक्सेना ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विकृत रीति रिवाज, जादू टोना,व भारत को भिखारी और कायरों के देश के रूप में प्रस्तुत करने की भ्रांतियां को मिटा कर वास्तविकताओं से विद्यार्थियों को अवगत कराना एवं अपने देश व अपनी उसकी गौरवमयी संस्कृति, इतिहास धर्म तथा आधुनिक भारत के सकारात्मक पक्ष की जानकारी विद्यार्थियों को देने व उनमें जिज्ञासा उत्पन्न करना है, जिस भी अपने देश को प्यार करें | वे उसे पर गर्व कर सकें| भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रथम चरण स्क्रीनिंग राउंड संपन्न हो चुका है| स्क्रीनिंग राउंड के चयनित प्रतिभागी 25 सितंबर को ड्रमड राजकीय इंटर कॉलेज में द्वितीय चक्र प्रतिस्पर्धात्मक चरण में भाग लेंगे| सभी चयनित प्रतिभागियों को ड्रमड राजकीय इंटर कॉलेज में 2:30 अपराह्न रिपोर्ट करना है| प्रतिभागियों को समस्त जानकारी ड्रमड राजकीय इंटर कॉलेज में कक्ष संख्या 1 से मिलेगी| प्रांतीय संयोजक ने यह भी जानकारी दी की प्रतिस्पर्धात्मक चरण की परीक्षा बहुविकल्पीय,बहुत उत्तरीय होगी, इसमें प्रश्न के एक से अधिक विकल्प भी सही हो सकते हैं तथा यह भी संभव है कोई विकल्प सही ना हो| इसी संबंध में कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मीकांत शर्मा जी ने बताया की डमांड राजकीय इंटर कॉलेज में प्रतियोगिता कराने की संपूर्ण तैयारी चुकी है लगभग 22000 विद्यार्थियों में से 500 छात्रओं को इस प्रतियोगिता द्वितीय चरण में बैठने का अवसर प्राप्त हो रहा है ,,संस्था अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने सभी सदस्यों से समय अनुसार कार्यक्रम स्थल में पहुंचने का आग्रह किया है, जिससे यह प्रतियोगिता उल्लासपूर्वक संपन्न हो सके।।