पुरनपुर -पीलीभीतत हसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय रमपुरा फकीरे में आज -आ अब लौट चले,

बिग ब्रेकिंग न्यूज़

पुरनपुर -पीलीभीतत हसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय रमपुरा फकीरे में आज -आ अब लौट चले, पूर्व जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा चलाई गई इस योजना के अंतर्गत आज प्रत्येक परिषदीय स्कूलों में इस योजना का विशेष रूप से कार्यक्रम चलाया गया इस योजना के अंतर्गत ऐसे पूर्व भूत छात्रों को आमंत्रित किया गया l जिन्होंने उसी विद्यालय में पढ लिखकर l और उन्होंने विषम परिस्थितियों में पढ़ लिखकर जीवन के ऊंच चढ़ाव से जूझते हुए अपने जीवन में संघर्ष करते हुए कामयाबी हासिल की l अपने जीवन की संघर्ष की कहानियां बच्चों को बताई कि चाहे कितनी भी विषम परिस्थितियों क्यों ना आ जाए लेकिन हमें अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहिए l और एक दिन तुम जरूर कामयाब हो जाओगे हमारी तरह मेहनत के साथ पढ़ लिखकर कामयाबी हासिल करो अपने गुरुजनों का अपने माता-पिता का सदा उनका सम्मान करो l जो बच्चे ऐसा करते हैं वह भविष्य में जरूर कामयाब होते हैं l बच्चों को भूतपूर्व छात्रों से विशेष प्रेरणा दी गई l कि बच्चे उनके जीवन की कहानियों को अपने जीवन मे ढालकर खूब मेहनत के साथ पढ़ाई लिखाई करें और कामयाबी की उस मंजिल तक पहुंचे l विद्यालयों में एवं टी एल एम मेला कार्यक्रम का आयोजन कियाl छात्रों द्वारा t l m का प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में पुरातन छात्रों के साथ साथ ग्राम प्रधान, शिक्षा समिति के अध्यक्ष, शिक्षा समिति के सदस्य, विद्यालय स्टाफ, वअभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक रईस अहमद ने किया । सभी ने कार्यक्रम की खूब सराहना की l

रिपोर्टर- जसवंत कुमार लोधी आदर्श उजाला newe
तहसील प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *