बलरामपुर के जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न, सदर विधायक व
तुलसीपुर विधायक रहे उपस्थित
बलरामपुर-:बलरामपुर के जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत की बैठक संपन्न हुई जिसमें सदर विधायक पलटू राम व तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल उपस्थित रहे वहीं इस जिला पंचायत बैठक में अध्यक्ष, जिला पंचायत आरती तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में 01 अक्टूबर, 2022 की आयोजित बैठक के पुष्टि पर विचार, निर्माण कार्य समिति, नियोजन एवं विकास समिति की बैठक 02 मार्च, 2023 की पुष्टि पर विचार, पुनरीक्षित आय-व्ययक अनुमान वर्ष 2023-24 एवं मूल आय व्यय अनुमान 2023-24 सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।जिला पंचायत बैठक में मनरेगा वर्ष 2023-24 का लेबर बजट एवं कार्य योजना के अनुमोदन पर विचार किया गया तथा जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से प्राप्त ग्राम पंचायत सदस्यों के त्याग पत्रों के स्वीकृत पर विचार व विकास कार्यों की समीक्षा पर विचार विमर्श कर अध्यक्ष द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस बैठक में पुनरीक्षित अनुमान वर्ष 2022-23 की कुल आय 51,47,78,116 रुपये के सापेक्ष व्यय 47,84,55,910 रुपये किया गया तथा अवशेष धनराशि 36322206 रुपये बजत के बारे में अध्यक्ष सहित सदन को अवगत कराया गया। इसी प्रकार मूल आय व्ययक अनुमान वर्ष 2023-24 के लिए विभिन्न मद में 32,83,76,608 रुपये की स्वीकृत प्रदान की गयी। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशुतोष कुमार ने करते हुये संशोधित बैठक में एजेण्डा बिन्दुवार जानकारी दी।
इस अवसर पर सदर विधायक पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह, सुनील कुमार चैधरी, ब्लाक प्रमुखगण, जिला पंचायत सदस्यगण, विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।