सड़क पर अधिग्र पेड़ से टकराक कर हुआ बड़ा हादसा युवक की हुई मौत देखिए बड़ी खबर अरे शिव बारात भोज करने जा रहे युवक की पेड़ से टकराकर हुई मौत अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल मचा हड़कंप पहुंची सफदरगंज पुलिस
बताते चले की तहसील सिरौली गौसपुर बाराबंकी थाना सफदरगंज क्षेत्र का पूरा मामला
सफदरगंज बदोसराय मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा रास्ते में जा रहे बिरौली निवासी बाबा राम मनोरथ गुप्ता स्वर्गीय रघुवीर गुप्ता उम्र लगभग 60 वर्ष जिनकी हादसे में ही मौके पर मौत हो गई वह बंसराज वर्मा पुत्र स्वर्गीय सत्रोहन लाल वर्मा उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी बिरौली जो बुरी तरह घायल अवस्था में वही निर्मल कुमार पुत्र रमापति निवासी बरदरी यू थाना व कोतवाली बदोसराय यह तीनों लोग अपनी बाइक से सफदरगंज शिवजी बारात एक दिन पहले भोज खाने जा रहे थे कल्याणी नदी से लगभग 500 मीटर पहले अधीगिरा बबुल के पेड़ से टकराने से हुआ बड़ा हादसा जिसमें राम मनोरथ गुप्ता उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी ग्राम बिरौली की मौके पर मृत्यु हो गई व बंसराज वर्मा व निर्मल कुमार जख्मी रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय भेज दिया वह मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया
देखिए सिरौली गौसपुर तहसील से रामकुमार की खास रिपोर्ट