मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु करें प्रभावी कार्यवाही : जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार

 

बाराबंकी,18 सितम्बर। जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आज दिनाक 18.09.2023 को नारकोटिक्स के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में संपन्न हुई, जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में कहीं पर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन, उपयोग एवं वितरण आदि कदापि न होने पाए। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की आपसी समन्वय बनाकर मादक पदार्थों से संबंधित अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर प्रभावी कार्यवाही करें । विद्यालयों में नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाकर भारी और हल्के वाहनों के ड्राइवरों, छोटे-छोटे दुकानों/ढाबों के संचालकों एवं युवाओं को भी जागरूक करते हुए नशे से संबंधित पड़ने वाले दुष्प्रभावों के विषय में जानकारी देने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रवर्तन से संबंधित विभिन्न इकाइयों के द्वारा आपसी समन्वय बनाकर संदिग्ध स्थानों तथा मेडिकल स्टोर्स की आकस्मिक रूप से सघन जांच किए जाने का निर्देश दिया गया। नशा मुक्ति से संबंधित पुनर्वास केंद्रों की स्थापना एवं संचालन के संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही मीटिंग में दिए गए निर्देशों एवं कार्यवाही की कार्यवृत्त संबंधित विभागों को भेजने तथा ऐसे विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की अनुपालन आख्या आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश के साथ मीटिंग का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *