बाराबंकी।क्षेत्र के सभी विद्यालयों में शिक्षक दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।राम सेवक यादव स्मारक इंटर कॉलेज कासिमगंज देवा में मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह यादव,स्कूल प्रबंधक संग्राम सिंह वर्मा,अध्यक्ष मधुमेश वर्मा,पिंकी वर्मा,हुकुम सिंह एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव आदि ने सभी कक्षाओं में जाकर बच्चों द्वारा व्यवस्था किए गए केक काटकर सभी को शिक्षक दिवस के बारे में बताते हुए बधाई भी दी।स्कूल के प्रधानाचार्य राम प्रकाश यादव, उप प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र वर्मा आदि ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा सभी अध्यापकों को उपहार भी भेंट किए गए।इसी क्रम में खेवली स्थित श्याम बाल विद्या मंदिर में जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव द्वारा केक काटकर व पूर्व राष्ट्रपति डा0सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।विद्यालय के प्रबंधक संजय यादव द्वारा सभी अध्यापकों को फूल माला पहनाकर उपहार भी भेंट किए गए।इसी तरह महाराणा प्रताप इण्टर कॉलेज बरेठी,प्रतिभा शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज नरैनी,प्रतिभा इंटर कॉलेज भयारा मोड़, अंसरा पब्लिक स्कूल खेवली,शिखर शिक्षा निकेतन काजीपुर, एच बी पटेल गौरसादिकपुर,स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल,एकलव्य कोचिंग सेंटर उखड़ी,हरद्वारी लाल शिक्षण संस्थान पींड,न्यू आदर्श शिक्षा मंदिर खेवली,श्रीमती महादेवी पब्लिक हाई स्कूल बबुरीगांव,अयोध्या पब्लिक स्कूल डहरा,सियाराम शिक्षण संस्थान बदरुद्दीन पुर,काजल पटेल शिक्षण संस्थान गौरसादिकपुर,न्यू विकास शिक्षण संस्थान मैनाहार,रामभीख राजरानी शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज मलूकपुर, ऊं दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल,निशांत चिल्ड्रन एकेडमी,हिंद जूनियर हाईस्कूल पांडेय पुरवा,बाबूराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल टंटा,विशेषर दयाल शिक्षण संस्थान टेरा कला, आदि शक्ति विद्या पीठ कैथी, बुद्धा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट देवा सहित सभी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस की धूम रही।
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी