पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद के समस्त थानों द्वारा अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है-
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री आशुतोष मिश्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री हर्षित चौहान के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 05.09.2023 को थाना रामनगर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गणेशपुर व डीपो के विभिन्न स्थानों में अवैध शराब बनाने वालों के ठिकानों पर दबिश दी गयी जिसमें *करीब 17 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी तथा मौके पर करीब 400 लीटर लहन नष्ट किया गया।* उक्त कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक रामनगर श्री रत्नेश कुमार पाण्डेय मय टीम व आबकारी विभाग मौजूद रहा।