कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में शिक्षिका नीराजना शर्मा राज पुरस्कार से सम्मानित

 

ब्यूरो, पीलीभीत
पूरनपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय चांटफिरोजपुर की हर दीवार कुछ ना कुछ सिखाती है। इसका मैदान खेलने के लिए आकर्षित करता है। यहां की प्रधानाध्यापिका नीरंजना शर्मा को मंगलवार लखनऊ में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने राज पुरस्कार से सम्मानित किया। कंपोजिट विद्यालय चांट फिरोजपुर की प्रधानाध्यापिका नीरंजना शर्मा ने अपनी लगन और स्टाफ के सहयोग से विद्यालय को आकर्ष ढंग से सजाया है। प्रधानाध्यापिका का कोई इस बार राज पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था मंगलवार को उन्हें लखनऊ से बेसिक शिक्षा मंत्री ने सम्मानित किया शिक्षिका ने बताया निपुण भारत कार्यक्रम की थीम पर प्रतिदिन प्रार्थना सभा, व्यायाम स्वच्छता जांच आदि कार्य किए जा रहे हैं। निरंजना शर्मा ने बताया मेरा एक ही सपना है कि अध्ययतरण बच्चों का भविष्य उज्जवल कर सकूं एवं उनके जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार कर सकूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *