बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह
बाराबंकी। राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक ही विद्यार्थियों को इस काबिल बनाते हैं कि वे राष्ट्र की उन्नति में योगदान कर सकें। शिक्षक अपने कार्यों से समाज में पूजनीय होते हैं। शिक्षकों को चाहिए कि अपने व्यक्तित्व और कृतित्व से अपनी अलग पहचान बनाएं।
यह बात सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में कही। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत, एमएलसी अंगद कुमार सिंह, जिलाधिकारी अविनाश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय तथा जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार ने जनपद शिक्षक पुरस्कार के अन्तर्गत चयनित 32 शिक्षकों व एसआरजी, स्पेशल एजूकेटर आदि को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व प्रदेश स्तर पर लोकभवन में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व शिक्षकों ने एलईडी पर देखा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक अपने उत्तरदायित्वों को पूर्णतया निभाते हैं तथा शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन जनपद के शिक्षकों द्वारा किया जाता है। जनपद में एनजीओ व समाजसेवियों के सहयोग से 30 प्रतिशत विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज संचालित हो रही हैं।
जनपद शिक्षक पुरस्कार के अन्तर्गत विकास खण्ड निन्दूरा से शिक्षक कमलजीत व मांडवी राय, सूरतगंज के रामनरेश मौर्या व अलोक कुमार, सिद्धौर से राम कुमार वर्मा व महिपाल सिंह, बंकी से संतोष त्रिवेदी व लक्ष्मी सिंह, देवा से प्रदीप मिश्र व चन्द्रभान सिंह, रामनगर से ज्ञान प्रताप सिंह व अनुराधा सिंह, हरख से प्रीति सिंह व बुशरा हाशमी, पूरेडलई से नरेंद्र बहादुर सिंह व एजाज अहमद, सिरौलीगौसपुर से धर्मराज व राजेश कुमार शुक्ला, त्रिवेदीगंज से वेद प्रकाश व हेमन्त कुमार, मसौली से रिंकी सिंह व काजल वर्मा, बनीकोडर से श्रुति शुक्ला व ऋचा वर्मा, हैदरगढ़ से आशीष त्रिवेदी व अवधेश कुमार यादव, दरियाबाद से छोटे लाल व मनोज सिंह, नगर क्षेत्र से गौरी रस्तोगी व पारुल शुक्ला तथा एसआरजी अवधेश कुमार पांडेय, राहुल शुक्ला व पद्मजा त्रिपाठी, जिला व्यायाम शिक्षिका ऋतु पाठक, जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी, स्पेशल एजुकेटर नीरज मिश्रा व मो सलीम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर सूचना अधिकारी आरती वर्मा, बीईओ बंकी सुषमा सेंगर, बीईओ फतेहपुर सुशील कुमार, जिला समन्वयक प्रशिक्षण विनीता मिश्रा, राहुल शुक्ला, जिला समन्वयक मध्यान भोजन डॉ0 पीयूष श्रीवास्तव, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा पुनीत त्रिपाठी, जिला समन्वयक सामुदायिक नंदन पांडे, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल, जिला समन्वयक एमआईएस पुनीत श्रीवास्तव, विपिन वर्मा, अरुण वर्मा, आलोक कुमार आदि मौजूद थे।