माननीय मुख्यमंत्री जी ने किया रामनगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण, राहत किट भी पीड़ितों को वितरित की

बाराबंकी, 30 अगस्त। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रदेश सरकार हर पीड़ित की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 38 जनपद ऐसे हैं जिनमें सामान्य या उससे अधिक बारिश हुई है। इन जनपदों के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इन जनपदों के बाढ़ वाले क्षेत्रों में प्रभावित लोगों के लिए राहत कार्य लगातार किए जा रहे हैं।
माननीय मुख्यमंत्री जी आज तहसील रामनगर के महादेवा ऑडिटोरियम में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री जी ने आज जनपद की तहसील रामनगर के गांव पर्वतपुर, सरसंडा, जमका एवं खुज्झी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण किया। इसके उपरांत महादेवा ऑडिटोरियम में रामनगर तहसील के बाढ़ पीड़ितों को राहत किट वितरण भी किया। इस अवसर पर 80 बाढ़ पीड़ितों को राहत किट वितरण किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री माननीय श्री सतीश चन्द्र शर्मा, सासंद श्री उपेंद्र सिंह रावत, माननीय जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत, माननीय विधायक श्री साकेंद्र प्रताप वर्मा, माननीय विधायक श्री दिनेश रावत, माननीय एमएलसी श्री अंगद सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
अपने सम्बोधन में माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जनपद बाराबंकी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार की योजनाओं में हर पात्र पीड़ित के लिए योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह लाभ किस रूप में दिया जा रहा है, यही देखने आया हूं। उन्होंने कहा कि हर पीड़ित के लिए शासन ने व्यवस्था की है, राहत किट में दैनिक प्रयोग की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाढ़ पीड़ितों के लिए की जा रही है। उन्होंने कहा कि आपदा राहत कोष से नियमानुसार धनराशि भी पीड़ितों को दी जा रही है। जिनके मकान बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनहानि के रूप में भी चार लाख रुपए प्रदान किए जाने की व्यवस्था है, इसे भी उपलब्ध कराया जा रहा है। बाढ़ तथा सर्पदंश एवं सांड द्वारा मारे जाने पर भी आपदा राहत राशि दी जा रही है।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि रामनगर में बाढ़ से जो मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके पुनर्निर्माण तथा जो स्कूल एवं पंचायत भवन क्षतिग्रस्त हो गया है उसका भी पुनर्निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के स्थायी समाधान के लिए प्रभावित क्षेत्रों से अलग मकान उनकी सहमति से उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे, उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पीड़ितों के साथ सदैव खड़ी है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में रक्षाबन्धन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रक्षाबन्धन का पर्व न केवल भाई बहन का पवित्र पर्व है, बल्कि हम सभी को इस अवसर पर समाज में पीड़ितों, शोषितों, वंचितों के साथ मजबूती के साथ खड़े रहकर सुरक्षा का एक कवच बनना चाहिए।
माननीय मुख्यमंत्री जी महादेवा आॅडिटोरियम में राहत किट वितरण के उपरान्त लोधेश्वर महादेवा मन्दिर परिसर में लोधेश्वर महादेव की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की। पूजा में उनके साथ प्रदेश के राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद श्री सतीश चन्द्र शर्मा, स्थानीय सांसद माननीय श्री उपेन्द्र सिंह रावत भी सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *