सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र पीठा पुर में लगभग दो महीने से ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली खराब चल रही है 13/7/2023 को एक पुराना ट्रांसफार्मर रखा गया जो मात्र 8 दिन ही चला और खराब हो गया और उसके बाद काफी शिकायतें करने के बाद 12 दिन बाद फिर पुराना ट्रांसफार्मर रखा गया और जो 10 दिन ही चला और फिर से खराब हो गया जिस वजह से ग्राम पीठापुर मैं आधे गांव की बिजली कटी हुई है जिस लाइन पर 70 से 80 कनेक्शन है और ट्रांसफार्मर ज्यादा पावर का नहीं होने के कारण आए दिन लाइट खराब हो जाती है और इस समय भी खराब पड़ा ग्राम वासियों ने काफी शिकायते की परंतु कोई करवाई नहीं हो रही है ग्राम वासी गर्मी से काफी परेशान हुआ बच्चों की पढ़ाई में भी बाधा उत्पन्न हो रही है इसी के चलते ग्राम वासियों में आक्रोश का माहौल सतीश कुमार वर्मा अभिषेक वर्मा कौशल किशोर आशीष वर्मा ओम प्रकाश सुरेश चंद मनीष कुमार अमन कुमार वर्मा राजू वर्मा सुरेंद्र तमाम लोग मौजूद रहे