हरियाली के कातिलों ने इंटर कॉलेज में खड़े प्रतिबंधित पेड़ों पर चलाया आरा, जिम्मेदार बने अनजान

 

ब्यूरो, पीलीभीत।
पूरनपुर क्षेत्र में बगैर परमिट लिए हरे पेड़ों की कटान का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है वन विभाग व पुलिस की पुलिस की साठ गांठ से दिनदहाड़े प्रतिबंधित प्रजाति के पेड़ों पर अवैध ढंग से आरा चल रहा है। लकड़ी ठेकेदार जिम्मेदार विभागो से रसूक के बल पर बिना परमिट के पेड़ों को काटने की अनुमति ले लेते हैं और आनंद फाइनल उसे काटकर ठिकाने लगा देते हैं। अंधाधुंध हो रही पेड़ों की कटान से क्षेत्र से हरियाली ही नहीं नष्ट हो रही अपितु पर्यावरण प्रदूषण की समस्या भी बढ़ती नजर आ रही है जिसका जीता जागता उदाहरण कोरोना काल में ऑक्सीजन कारण कई लोगों की जाने गई थी। पूरनपुर कोतवाली के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के गेट के अंदर खड़े हरे भरे पेड़ों को काट कर ठिकाने लगा दिया गया

*…… वर्जन*
बारिशों में आए दिन पेड़ गिरते थे जिससे लोगों का नुकसान होता था, तब पेड़ कटवाए गए हैं। कटवाएंगे पेड़ों की हमने वन विभाग से परमिशन ली है
*जायदा खातून, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज*

 

*……बर्जन*
जब इस मामले में डिप्टी रेंजर कपिल गुप्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में काटे गए पेड़ों की हमें कोई जानकारी नहीं है। आप रेंजर से पता कर लिजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *