ब्यूरो, पीलीभीत।
जनपद पीलीभीत के ग्राम माधोटांडा से उमरा के लिए जायरीन दिन गुरुवार को रवाना हुए। आपको बता दें कि इस्लाम धर्म में हज सभी मुसलमान पर फर्ज है और उमरा प्रत्येक मुसलमान कभी भी जा सकता है इसी क्रम में माधोटांडा से उमरा जाने वाले जायरीनो का एक जत्था रवाना हुआ जिनको विदाई देने के लिए बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए उमरा जाने वाले जायरीनों में माधोटांडा जामा मस्जिद के इमाम अफसार अहमद, फखरूल इस्लाम, शहंशाह वली, शहाना बेगम, हाजी ताहेर और उनकी पत्नी उमरा के लिए रवाना हुए। जायरीनो को रवाना करने के लिए गांव के अहमद खान, इरशाद खान, वली खान, बब्लू खान, नदीम खान, निसाद खान टीटीएस, हारून खान सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।