महराजगंज/बछरावां विकासखंड की ग्राम पंचायत थुलेण्डी सराजात पुर गांव में खड़ंजा पर जल भराव की समस्या बनी हुई है ग्रामीणों का कहना है कि नाली की व्यवस्था जर्जर है जिससे जल भराव की समस्या बनी हुई है। जबकि मोहल्ले वासियों का कहना है कि जिम्मेदार ग्राम प्रधान जल भराव की समस्या को समस्या नहीं समझते हैं । जिसके कारण इस गांव के बच्चों को कीचड़ से जाना पड़ता है। और आज भी जल भराव की समस्या जस की तस बनी हुई है।