नहर की पटरी पर चहलकदमी करते देखा गया बाघ, ग्रामीणों में दहशत

 

चहलकदमी करते बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ब्यूरो,पीलीभीत।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आए दिनों लोगों को बाघ के दीदार होते रहते हैं। हाल ही में खेतों में चहलकदमी करते हुए एक बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बाघ की वीडियो वायरल होने के बाद सड़क से निकलने वाले राहगीरों में दहशत फैली हुई है। सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम ने राहगीरों को बाघ होने की जानकारी दी। एवं सतर्क रहने की अपील की।जंगल से निकलकर आबादी का रुख करने वाले बाघ का यह कोई नया मामला नहीं है। बीते दिन खेत में काम कर रहे किसानों के सामने बाघ आ गया। जिसे देख किसानों के पसीने छूट गए। आए दिन जंगल से सटे क्षेत्र में बाघ की चहल कदमी आसानी से देखने को मिल जाती है। हाल ही में माधव टांडा थाना क्षेत्र गांव मथना जप्ती नहर की पटरी पर बाघ चहलकदमी करते हुए देखा गया,इसी बीच बाघ की चहलकदमी करने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। नहर किनारे बाघ होने की सूचना पर तमाम संख्या में राहगीर इकट्ठा हो गए। मामले की सूचना मिलते ही टाइगर रिजर्व के बेरियल पर तैनात वाचर गोविंदराम, वनरक्षक बाबूराम ने सड़क से निकलने वाले राहगीरों को बाघ होने की जानकारी दी। और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की। फिलहाल नहर की पटरी पर चहलकदमी करते हुए बाघ का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही इसको लेकर गांव के ग्रामीणों में दहशत फैंली हुई है।
यह कोई पहला नहीं है जब खेतों में बाघ की चहलकदमी देखी गई हो। इससे पहले भी ऐसे तमाम मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *