जनपद बलरामपुर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर आज दिनांक 01.08.2023 को जनपद बलरामपुर में भू माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सादुल्ला नगर क्षेत्र अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय बलरामपुर के वाद संख्या 385/2020 व बलरामपुर पुलिस की आख्या पर विचारोपरान्त गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत भू- माफिया आरिफ अनवर हाशमी पुत्र स्व0 अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी ग्राम अहिरौली थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर व उसके परिजनो के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति स्थित तहसील सरोजनीनगर लखनऊ में फ्लैटनं0 306 (3बीएचके) तृतीय तल, अलायाहएवन्यू, 79/4 पुराना किला लखनऊ, विवरण निम्नवत है-
1. तहसील सरोजनीनगर लखनऊ में फ्लैटनं0 306 (3बीएचके) तृतीय तल, अलायाहएवन्यू, 79/4 पुराना किला लखनऊ, 1580 वर्गफिट, 146.840 स्क्वायर मीटर उक्त जप्त/कुर्क संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 01 करोड़ 10 लाख रुपये है।
*इसके पूर्व में भी भू माफिया आरिफ अनवर हाशमी गैंग की लगभग 115 करोड़ 87 लाख रूपये की सम्पत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत जप्त/कुर्क किया जा चुका है । इस प्रकार अब तक कुल 116 करोड 97 लाख रुपये की जप्त/कुर्की कि जा चुकी है ।
टीम का विवरण
1.श्री अरबिन्द कुमार वर्मा सहायक पुलिस आयुक्त हजरतगंज लखनऊ।
2.श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना हुसैनगंज लखनऊ।
3. उ0नि0 श्री तौहिद अहमद थाना हुसैनगंज लखनऊ।
4.उ0नि0 श्री परमानंद चौहान थाना सादुल्लानगर बलरामपुर।