बलरामपुर। उतरौला तहसील क्षेत्र में उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती ने परेशान कर दिया

जानमोहम्मद संवाददाता आर्दश उजाला चीफ ब्योरो जिला बलरामपुर।।
बलरामपुर। उतरौला तहसील क्षेत्र में उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती ने परेशान कर दिया ।विगत दिनों से दिन तो दिन-रात मे भी टिपिग होती रहती है। बारिश बहुत कम होने के कारण गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं।दिन तो जैसे तैसे कट जाती है लेकिन दिन में थका हारा रात में सोने के समयबिजुली का संकट जान लेवा बन जाता है। बिजली न होने से नींद पूरी नहीं हो पाती है। लोग छतों पर चले तो जाते हैं लेकिन वहां भी राहत नहीं मिलती।शहर में 24 घंटे देहात में 18घंटेबिजुली आपूर्ति की शेड्यूल है लेकिन कहीं भी सही बिजली नहीं मिल रही है। उतरौला नगर से देहात तकक ई घंटे बिजली कटौती कहर ढाने लगी है।तेज धूप के कारण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है।गर्मी से बचने के लिए लओगछआतआ लेकर चल रहे हैं। बच्चे बूढ़े जवान सब एक ही रट लगा रहे हैकि लखनऊ भाग चले क्योंकि उतरौला बिजली कटौती को लेकर विनाश की आओर चला गया है शासन प्रशासन मऔनधआरण किए हुए हैं। जानमोहम्मद ब्योरो चीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *