जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई संपन्न

 

जिला चिकित्सालय, स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराएं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, सभी जरूरी मशीनें हो चुस्त-दुरुस्त- जिलाधिकारी

 

बलरामपुर-: बलरामपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविंद सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं जननी सुरक्षा योजना, मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम,आयुष्मान भारत, एंबुलेंस की स्थिति, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी, नियमित टीकाकरण, स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की स्थिति आदि की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने, विशेषकर गर्भवती महिलाओं को विशेष चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया। साथ ही जिला अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी उपकरण अच्छी हालत में हो एवं संचालित हो यह सुनिश्चित करने को कहा।
एचएसएनडी सत्र में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की होने वाले जांच के लिए उपकरण की कमी या ना होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर बने इनटाइटल फंड से तत्काल जरूरी उपकरण खरीद किए जाने का निर्देश दिया।
वही इस बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, अपर सीएमओ डॉ बी पी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, जिला प्रतिरक्षा अधिकारी, डब्ल्यूएचओ के जिला समन्वयक उपांत डोगरे, यूनिसेफ की जिला समन्वयक शिखा श्रीवास्तव, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, समस्त ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *