महिला थाना द्वारा पारिवारिक विवाद का किया गया सफल निस्तारण

 

बलरामपुर-: बलरामपुर महिला थाना द्वारा परिवारिक विवाद का सफल निस्तारण किया गया है वही दिनांक 18.07.2023 को आवेदिका सकीना पत्नी अरमान निवासी देवपुरा थाना- हर्रैया जनपद बलरामपुर, द्वारा महिला थाना बलरामपुर में एक शिकायती प्रार्थना दिया गया था,जिसमें अपने पति अरमान पुत्र रफीक निवासी वरहिया थाना कोतवाली देहात जनपद बहराइच द्वारा परेशान करने व लड़ाई झगड़ा से संबंधित विवाद था। आवेदिका के पति द्वारा खर्चा न देने के कारण विवाद चल रहा था। आवेदिका छ:माह से अपने दो बच्चों के साथ अपने मायके में रह रही थी । महिला हेल्पडेस्क पर नियुक्त महिला कॉन्स्टेबल सीमा देवी व हिमांशी यादव द्वारा दोनों पक्षों को निस्तारण हेतु महिला थाना पर बुलाया गया | उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी अजय कुमार मौर्य ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर समझाया । जिसके उपरांत दोनों पक्ष राजी खुशी से एक साथ रहने को तैयार हुए और थाना प्रभारी महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *