भारत नेपाल सीमा के सीमावर्ती गांव में कटान शुरु

 

आदर्श उजाला, ब्यूरो पीलीभीत

पूरनपुर,पीलीभीत।
भारत नेपाल सीमा के सीमावर्ती गांव में नेपाल से आ रहे सैलाब भू कटान शुरू हो गया।जिससे सीमावर्ती गांव के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है। सूचना पर पहुंची बाढ खंड की टीम और एसएसबी ने भू कटान रोकने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
बाढ़ खंड पीलीभीत के दिलीप कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल सीमावर्ती के गांव के पास भारत के पड़ोसी देश नेपाल से आ रहे हैं। नदी के सैलाब का पानी शारदा नदी में मिल जाने से शारदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।जिससे शारदा नदी की धारा तेज हो गई है और तेज से बहने लगी।जिससे सीमावर्ती क्षेत्र में वह कटान शुरू हो गया है।उन्होंने कहा कि वो कटान से बचाव के लिए बचाव कार्य शुरू करा दिया गया है।उन्होंने बताया कि जो सैलाब बनकर विकट रुप धारण कर ले जिसके चलते नदी के तट पर बसे गांव के लोगों पर कहर भरवा कर जाता है।लेकिन नेपाल के पानी को रोकने का अभी तक भारत सरकार ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है जिससे हर साल भारत के लोगों को लाखों रुपए की खर्च होते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *