सिधौली -सीतापुर
सिधौली कोतवाली क्षेत्र में महिला पत्रकार को कवरेज करना पड गया भारी आपको बता दें कि संतनगर पुर्वी की महिला पत्रकार ने सिधौली कोतवाली में लिखित शिकायती पत्र दिया है। महिला पत्रकार के द्वारा बताया गया कि हमारे मोहल्ले में ही दो पक्षों में लडाई झगड़ा हो रहा था। जिसकी जानकारी मुझे मिली और मैं जाकर वहां वीडियो बनाने लगी। विडियो बनाते देख संतोष व उसकी पत्नी बेटी ने वीडियो को बनाने के लिए महिला पत्रकार को मना किया। लेकिन पत्रकार ने जब वीडियो बनाना बंद नहीं किया तो गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि तुमको जान से मरवा देंगे। धमकी देने के साथ ही धक्का मुक्का भी दिया। कवरेज के दौरान अभद्रता को लेकर महिला पत्रकार ने जब कहा कि हम तुम्हारी शिकायत लिखित सिधौली कोतवाली में देंगे तो संतोष ने कहा कि तुम चाहो जहां जाओ जो मन में आये करना सिधौली कोतवाली में पारस नाथ दिवान तैनात रहेंगे तब तक कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। क्योंकि दीवान के दारू मुर्गे की व्यवस्था मै करता हूं। महिला पत्रकार ने आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र में सिधौली कोतवाली के दीवान के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने की मांग की है। पीड़ित महिला पत्रकार ने शिकायती पत्र में कहा कि क्षेत्र के अपराधियों को संरक्षण देने का काम दीवान के द्वारा किया जाता है। अगर पुष्टि करने के लिए दीवान का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा भी बेटी बचाओ अभियान का ढिंढोरा बहुत तेजी से पीटा जा रहा है।
क्या यही है महिलाओं की सुरक्षा?
क्या महिला पत्रकार के साथ इसी तरह अभद्रता की जाएगी?