सादुल्लानगर ( बलरामपुर)सावन मास के पावन पर्व अयोध्या धाम से जल लेकर आने वाले काँवरियो के वापसी पर क्षेत्र वासियों ने फूल मालाओ से व चन्दन लगाकर मुख्यअतिथि ब्लॉक प्रमुख रेहराबजार पंकज सिंह,संतोष सिंह (पिंकू सिंह),महंथ बीरेंद्र दास ने जगह जगह स्वागत किया। सादुल्लानगर क्षेत्र के दर्जनों गांवों से कांवरियों का जत्था अयोध्या में सरयू का पावन जल लेकर अयोध्या में भगवान नागेश्वर नाथ पर जलाभिषेक कर जल अर्पित किया। इसके उपरांत कांवरिया कच्चे पक्के रास्ते को नंगे पैर पदयात्रा करते धूप छांव और रिमझिम बरसात सहते हुए गाजे बाजे के साथ नाचते हुए ,काँवरियो का जत्था कोल्हमपुर माता जी के मंदिर पर भंडारे में समस्त कांवरिया बंधुओं भोजन की और उसके बाद वहां से चल दिए टिकरी जंगल में समय माता के स्थान पर रात्रि विश्राम किया। उसके बाद दोपहर में मनकापुर में नाश्ता और भंडारे का भोजन किए, समस्त कांवरिया बंधुओं व 14 जुलाई को रात्रि में करोहा नाथ मंदिर मछली गांव पहुंचकर भंडारे का भोजन के प्रसाद ग्रहण किए और रात्रि विश्राम किया। और तेरस के शुभ अवसर पर 15 जुलाई को भगवान करोहानाथ को प्रातः जलाभिषेक कर प्राचीन मंदिर श्री सिद्धेश्वर नाथ धाम मंदिर सादुल्लानगर के लिए रवाना हुए ।सादुल्लानगर के मद्दोघाट में गोंडा बलरामपुर की सीमा अमघटी घाट पर क्षेत्रवासियों ने कांवरियों का फूल मालाओं से स्वागत किया । इसी तरह मद्दोघाट सादुल्लानगर बाईपास चौराहा ,हनुमान गढ़ी चौराहा, शिव शंकर चौराहा इत्यादि स्थानों पर
लोगो ने अपने छतो से फूल बरसाए और कांवरिया बंधुओं का माला पहनाकर स्वागत किया, एवं कांवरियों को जगह जगह पर भक्तों ने प्रेम पूर्वक जलपान ग्रहण कराया। श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर पहुंचने पर कांवरियों का पैर धुलवाकर मल्यार्पण किया गया ।कांवरियों ने मां सरयू का जल ,अक्षत,चंदन ,माला बेलपत्र ,फूल आदि भगवान शंकर को जलाभिषेक कर अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की । इस अवसर पर पुरुष, महिला , बच्चे शामिल रहे,व सादुल्ला नगर क्षेत्र के गणमान्य जन एवं कई हजारों भक्त उपस्थित रहे श्री सिद्धेश्वर नाथ कांवरिया संघ के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ,रमेशचंद्र तिवारी ,रमेश गुप्ता प्रधान बहरैची गुप्ता ,बिष्णु गुप्ता,दीपचंद जायसवाल ,राजकुमार गुप्ता व कमलेश गुप्ता ने कांवरिया संघ का नेतृत्व किया और तहसीलदार ज्योति सिंह,सीओ उदयराज सिंह,रेहरा थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान, सादुल्लानगर थाना प्रभारी बृजानन्द सिंह व उनके समस्त स्टाफ का सफल कंवाड़ यात्रा के सकुशल संपन्न कराने के लिए, कांवरिया संघ के अध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।