जोश के साथ पार्टी एक बार फिर से 300 से अधिक सीटों पर पूरे दमखम के साथ अपना परचम
लहराएगी।
बरेली मोमिन खान
मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी खुद युवाओं को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। हर
क्षेत्र में युवाओं को तरजीह दी जा रही है। सरकार के साथ-साथ हमारी और आपकी जिम्मेदारी
भी है कि हम युवा पीढ़ी को अधिक से अधिक मौके देने का प्रयास करें।
अगर मैं बरेली की बात करूं तो मुझे याद आता है कि लखनऊ से दिल्ली जाने का रास्ता
बरेली से होकर गुजरता था। जिम्मेदार लोगों की सुस्ती की वजह से लोग इस रास्ते की जगह
एक्सप्रेस-वे का इस्तेमाल करने लगे और बरेली पिछड़ गया। पिछले 20 से 25 सालों में बरेली
के तमाम कारखाने बंद हो गए। रेल कोच फैक्ट्री यहां से शिफ्ट हो गई। जिस शहर को केन्द्र
सरकार द्वारा काउंटर “मैगनेट सिटी” का दर्जा मिला, वहां क्षेत्र की दुर्दशा हुई। अगर जिम्मेदार
लोग जरा भी कोशिश कर लेते तो बरेली का स्वरूप आज दूसरा होता। हमारे युवाओं को नौकरी
के लिए भटकना न पड़ता। “ब्रेन ड्रेन” न होता, सच तो यह है कि बरेली आई.टी. में होना चाहिये
था “सिलिकॉन वैली” हुआ उल्टा, घोषणा के बाद टैक्सटाईल पार्क, मेगा फूड पार्क भी नहीं बचा
पाये?
अब वक्त है कि बरेली और देश के विकास के लिए हमें नए सिरे से सोचना होगा। पूरी
तन्मयता से शहर और राष्ट्र के समग्र विकास और भारत को विश्वगुरु का दर्जा दिलाने का प्रयास
करना होगा। हम सक्रिय होंगे तभी लखनऊ से दिल्ली तक वाया बरेली दूसरा एक्सप्रेस-वे तैयार
होगा। हमें सक्रिय और जागरूक होना ही होगा अथवा फिर से इवारत बदलनी होगी, बड़ी रेखा
खेंचने का अब उचित समय आ चुका है ?
अब वक्त आ गया है कि हम बरेली के विकास के लिए “दूसरा एक्सप्रेस वे” बनाने पर
विचार करें। आने वाला वक्त युवा पीढ़ी अर्थात ‘नेक्स्ट जेनेरेशन’ का है। हमें युवाओं को आगे
बढ़ाकर सक्रिय रूप से चुनावी प्रक्रिया में लाना होगा। यह पहल ह�