बाराबंकी . देर शाम समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रदेश कमेटी की घोषणा हुई,जिसमे दरियाबाद विधानसभा के अखिलेश वर्मा सैदखानपुर प्रधान को प्रदेश सचिव ,नीतीश रंजन नयन ( गोरपूर) को प्रदेश कोषाध्यक्ष,और संजय कशयप जी को प्रदेश सचिव बनाया गया। घोषणा होने के बाद सभी समाजवादी पदाधिकारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जिसमे मिथलेश कुमार आचार्य, युवजन सभा के नेता अवधेश चौधरी,सोनू यादव, प्रींशु वर्मा,संतोष वर्मा,रमेश वर्मा,बालगोविंद वर्मा,मित्रसेन यादव,शैलेंद्र वर्मा,रिंकू वर्मा,रोहित पटेल,विजय वर्मा,प्रवीण गुप्ता,आदि शामिल हुए।