जे.सी. पालीवाल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
बरेली। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी और रंगकर्मी के निधन पर मानव सेवा क्लब और शब्दांगन संस्था की संयुक्त शोक सभा उनके अंतिम संस्कार के बाद शमशान भूमि पर हुई जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि जे.सी.पालीवाल का जाना समाज और रंगकर्म के क्षेत्र में भारी क्षति है।शमशान घाट पर सभा में सैकड़ों की संख्या में समाज सेवियों, रंगकर्मियों और साहित्य प्रेमियों ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा। सभा में पालीवाल जी के पुत्र संजीव पालीवाल, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा पवन सक्सेना, राजेन्द्र घिल्डियाल, इन्द्र देव त्रिवेदी,निर्भय सक्सेना, पवन कालरा, हर्ष अग्रवाल, रोहित राकेश, कमल सक्सेना, शिव कुमार बरतरिया, इकबाल सिंह बाले, रणधीर प्रसाद गौड़, डा. विनोद पागरानी, रमेश गौतम, उपमेंद्र सक्सेना, राम कुमार अफ़रोज़,रामधनी निर्मल सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी।