विवाहिता ने नहर में कूदकर खत्म की जीवन लीला।
दहेज लोभिओं ने ली एक और विवाहिता की जान।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।
घंटो बीत जाने के बाद अभी तक विवाहिता का नहीं चल सका पता।
परिजनों ने शादी होने के बाद बाइक मांगने का लगाया आरोप।
6 माह पूर्व 1 फरवरी को विवाहिता पूजा की शादी औरास थाना क्षेत्र के पूराचांद गांव निवासी मोहन पुत्र भूरा के यहां हुई थी।
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के शारदा नहर की घटना।