रिपोर्ट नीरज जैन
आज दिनांक 9 जुलाई 2023 को श्री मल्टी हॉस्पिटल आवास विकास कॉलोनी खतौली में स्वर्गीय लालाराम चंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन एवं जीवन पुकार फाउंडेशन के सहयोग से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ अंकुर प्रकाश गुप्ता मानव जी के द्वारा की गई तथा शिविर में डॉ वसीम अहमद अंसारी डॉक्टर एमoएम खान डॉ रविंद्र जी विशेष अतिथि रहे कैंप का संचालन श्रीमान अरुण ठाकुर जी एवं टीम द्वारा किया गया जिसमें रवि शिवम ललित सोनिया अतुल आदि का सहयोग रहा आयोजित शिविर में रीता ब्लड सेंटर द्वारा डॉक्टर अरुण धामा के नेतृत्व में रक्त संग्रहण किया गया जिसमें झमाझम घनघोर बारिश के बीच भी रक्तदानियों में एक विशेष उत्साह देखने को मिला तथा आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 87 रक्तदानियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया जबकि 68 यूनिट रक्तदान हुआ आयोजित रक्तदान शिविर में अशोक जैन सुगंधा नारंग आशीष कुमार आशी तायल अरुण गुप्ता राशि तायल बबलू कुमार राहुल जैन संदीप गुप्ता मनोज कुमार आदि ने रक्तदान कर विशेष सहयोग प्रदान किया