देवा में भव्य पूर्ण तरीके से हुआ वन महोत्सव का समापन

 

देवा ब्लॉक प्रमुख एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन की मार्गदर्शक व चेयरमैन भी रहे मौजूद

बाराबंकी। शुक्रवार को देवा वन रेंज के क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह की अध्यक्षता व क्षेत्रीय वन दरोगा प्रशांत कुमार के संयोजन में वन महोत्सव का समापन किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर देवा शरीफ में बड़े ही भव्य पूर्ण तरीके से किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। वन विभाग के मार्गदर्शन में विद्यालय के बच्चों द्वारा गाजे बाजे के साथ पर्यावरण पर स्लोगन लिखित तख्ती लेकर प्रभात फेरी व पौधों की बारात भी निकाली गई। विद्यालय परिसर में नीम एवं चितवन का पौधा रोपित करने के पश्चात मुख्य अतिथि देवा ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह यादव ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई भी दी। साथ ही सभी लोगों से अधिक से अधिक पौधरोपण की अपील करते हुए कहा कि पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए हम आप सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधे रोपित करना होगा। श्री यादव ने वन विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले संगठन जनकल्याण किसान एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे जीवन रक्षार्थ एक पौधरोपण अभियान की भी भूरि भूरि प्रशंसा की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जनकल्याण किसान एसोसिएशन की मार्गदर्शक श्रीमती संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि पौधे हमारे जीवन भर तो काम आते ही हैं अंत में मृत्यु के समय भी हमें पौधों की लकड़ी से ही जलाया जाता है। अतः हमारे जन्म से मृत्यु तक पौधों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका हैं। इसी क्रम में जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने सभी लोगों से जन्मदिन, मुंडन संस्कार अथवा विवाह एवं वर्षगांठ आदि अवसरों पर एक पौधा रोपित करने की अपील की। वही सभी विद्यार्थियों से स्कूल में प्रवेश लेते समय अथवा परीक्षा में पास होने पर भी यादगार के रूप में एक एक पौधा रोपित करने हेतु प्रेरित किया। वन महोत्सव कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं वन रेंज देवा के क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह के रूप में पौधों का गमला भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान के क्रम में चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागी अनन्या यादव, पायल यादव,दिवाकर, शिवानी, दीपाली को सीनियर वर्ग एवं दिव्यांशी मोनिका, नैंसी साहनी, अनामिका, सेजल, प्रियंका को जूनियर वर्ग तथा वाद विवाद प्रतियोगिता में शान्ती, मुस्कान, अरुण कुमार, अन्नया यादव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार देकर वन क्षेत्राधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वन दरोगा सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के प्रदेश सचिव ताहिर अब्बास रिजवी,सेक्शन अधिकारी प्रशांत कुमार, वन दरोगा मनोज कुमार यादव,वन रक्षक प्रिया वर्मा एवं वन कर्मी अजीत कुमार, जितेंद्र सिंह, फूलचंद सहित भारी संख्या में पर्यावरण प्रेमी छात्र- छात्राओ की उपस्थित रही। अंत में किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक त्रिपाठी द्वारा पौधों के महत्व पर विशेष प्रकाश डालते एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी अतिथियों का सहृदय आभार व्यक्त किया गया

आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *